(मेरठ)कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश हुए होटल हार्मनी के मालिक नवीन अरोड़ा सहित आठ आरोपी, मिली जमानत

  • 23-Oct-24 12:00 AM

मेरठ 22 अक्टूबर (आरएनएस)। नौचंदी थाना क्षेत्र के थ्री स्टार होटल हार्मनी इन में गैंबलिंग के मामले में पकड़े गए होटल संचालक नवीन अरोड़ा सहित सभी आठ आरोपियों को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में मंगलवार की शाम कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस दौरान कोर्ट परिसर में मीडिया का जमावड़ा लगा रहा।बताते चलें कि देर रात एक सूचना पर कार्रवाई करते हुए कप्तान के निर्देश पर सीओ सुचित सिंह, एएसपी अंतरिक्ष जैन सहित तीन सीओ और कई थानों की फोर्स ने गढ़ रोड स्थित होटल हार्मनी पर छापा मारा था। जहां बड़े स्तर पर गैंबलिंग का खुलासा हुआ। दिल्ली और नोएडा से बुलाई गईं अर्धनग्न युवतियां विदेशी शराब परोसते हुए लोगों को जुआ खिला रही थीं। मौके से होटल संचालक नवीन अरोड़ा सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।इस मामले में आरोपियों के खिलाफ 3/4 जुआ अधिनियम के अंतर्गत नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। जिनमें होटल संचालक शास्त्रीनगर निवासी नवीन अरोड़ा और उसके साथी वेस्टर्न कचहरी रोड निवासी राकेश व गौरव कंसल, जागृति विहार निवासी मोहित, बेगमबाग निवासी रामकुमार व राजीव गुलाटी, शास्त्रीनगर निवासी संजय अरोड़ा, सिविल लाइन के कल्याणी निवासी देवेंद्र पाल सेठी को आरोपी बनाया गया था।मंगलवार की शाम सभी आरोपियों को एसीजेएम टू की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस दौरान कोर्ट में मीडिया कर्मियों और भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment