(मेरठ)कांवड़ मार्ग पर छात्र के अपहरण का प्रयास

  • 12-Oct-25 12:00 AM

रोहटा (मेरठ) 12 अक्टूबर (आरएनएस)। चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग पर शुक्रवार दोपहर कालेज से घर लौट रहे कक्षा आठ के छात्र को तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। छात्र के शोर मचाने व इसी बीच उसके पिता के आने पर बदमाश फरार हो गए। छात्र मारपीट में घायल हो गया।छात्र के पिता ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ रोहटा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस जांच कर रही है। ग्राम जटपुरा निवासी मोहित ने बताया कि उसका बेटा दिपांशु भलसोना व जटपुरा गांव की सीमा पर स्थित पहलसन इंटरनेशनल कालेज में कक्षा आठ में पढ़ता है। दिपांशु शनिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद 1.30 बजे घर लौट रहा था। कांवड़ पटरी मार्ग पर भलसोना पुल के पास वह पानी पीने के लिए रुका तो दो बाइक पर तीन युवक आए। उसे तमंचे से आतंकित कर बाइक पर बैठाकर ले जाने का प्रयास किया। दिपांशु ने शोर मचाया तो बाइक सवारों ने तमंचे की बट व डंडे से हमला कर दिया। इसी दौरान कंकरखेड़ा जा रहे दिपांशु के पिता मोहित भी वहां पहुंच गए। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। स्वजन दिपांशु को लेकर थाना रोहटा पहुंचे।बताया कि हमलावर व अपहरण का प्रयास करने वाले बाइक सवार ग्राम भलसोना के हैं। उन्होंने थाने पर जानलेवा हमला व अपहरण के प्रयास का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। रोहटा थाना पुलिस चार घंटे बाद भी वह नहीं बता पाई कि यह अपहरण का प्रयास है या रंजिशन मारपीट का मामला। उधर, मोहित ने कहा कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है। थानाध्यक्ष रोहटा अनुराग सिंह का कहना है कि छात्र के स्वजन ने तहरीर दी है। जांच कराई जा रही है। अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सका है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment