(मेरठ)कार की टक्कर से स्कूटी के तीन टुकड़े, भाजपा नेता के भांजे की मौत
- 10-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 10 अक्टूबर (आरएनएस)। लावड़-सोफीपुर मार्ग पर कार की टक्कर से स्कूटी सवार मोहित चौहान की मौत हो गई। मोहित भाजपा नेता अनंगपाल चौहान का भांजा था। करवाचौथ पर पति की मौत की सूचना मिलने पर पत्नी याचिका बेहोश हो गई। पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।मोदीपुरम के कीर्तिनगर फेज वन कॉलोनी निवासी मोहित चौहान (38) बृहस्पतिवार रात किसी काम से चेकपोस्ट के पास गया था। वहीं पर तेज रफ्तार कार ने मोहित को टक्कर मार दी। मोहित करीब तीन फीट ऊपर उछला और सिर के बल सड़क पर गिरा। आसपास मौजूद लोगों ने आकर लहूलुहान मोहित को उठाया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मोहित को अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहीं चालक कार को मौके पर छोड़कर भाग गया।शुक्रवार सुबह करीब चार बजे मोहित चौहान ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पल्लवपुरम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ दोराला चंद्र प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि कार को थाने में खिंचवा लिया है। उसके आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।पति के मौत का पता चलते ही पत्नी बेहोशमोहित चौहान की मौत की सूचना मिलते ही उसकी पत्नी याचिका बेहोश हो गई। उसका हाल बेहाल हो गया। मोहित चौहान का सात साल का बेटा है, जो मोदीपुरम के विजडम ग्लोबल स्कूल में पढ़ता है। करवाचौथ पर सुहाग मिटने पर याचिका के आंसू थम नहीं रहे थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...