(मेरठ)कार शोरूम से स्टोर मैनेजर ने किया 10 लाख का माल चोरी, खुला राज

  • 03-Oct-25 12:00 AM

मेरठ 3 अक्टूबर (आरएनएस )। परतापुर में फाच्र्यून हुंडई के शोरूम से स्टोर मैनेजर ने ही 10 लाख के स्पेयर पाट्र्स चोरी कर बाजार में बेच दिए। पर्दाफाश होने के बाद नए स्टोर मैनेजर की तरफ से आरोपित आमिर चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। चोरी की घटना को आरोपित पिछले एक साल से अंजाम दे रहा था। शोरूम स्वामी को सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपित की हरकत के बारे में जानकारी मिली।सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के साकेत में अभिनव यादव रहते हैं। परतापुर में उनका फाच्र्यून हुंडई का शोरूम है। शोरूम के अंदर वाहनों के स्पेयर पाट्र्स का स्टोर है। स्टोर पर पिछले काफी दिनों से हापुड़ स्थित सिंभावली के हिम्मतपुर निवासी आमिर चौधरी बतौर मैनेजर तैनात था। पिछले कुछ दिनों से शोरूम के अंदर स्टोर से स्पेयर पाट्र्स चोरी कर बाजार में बेचने की सूचना मिल रही थी। कंपनी की तरफ से सीसीटीवी फुटेज देखी गई, जिसमें सामने आया कि स्टोर से स्पेयर पाट्र्स चोरी कर आमिर चौधरी ने बाजार में बेच दिए।शोरूम स्वामी अभिनव यादव ने मैनेजर आमिर से पूछताछ की। उसने स्पेयर पाट्र्स बाजार में बेचना स्वीकार कर लिया। स्टोर की गहनता से जांच की गई तो पता चला कि आमिर एक साल में करीब 10 लाख के स्पेयर पाट्र्स चोरी कर बाजार में बेच चुका है। आमिर ने शोरूम आना ही बंद कर दिया। नए स्टोर मैनेजर विजय कुमार की तरफ से आमिर के खिलाफ अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया गया है। सीओ सौम्या अस्थाना ने बताया कि आरोपित आमिर को पूछताछ के लिए थाने बुलाया जाएगा। शोरूम स्वामी से भी चोरी का रिकार्ड मांगा जाएगा। उसके बाद आरोपित के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल करेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment