(मेरठ)कुम्हारी कला इस दीपावली को देखने को मिलेगी

  • 27-Oct-23 12:00 AM

-चाइना के आईटम की अपेक्षा मेक इंन इंडिया को लोगों में क्रेज-मिटटी के बर्तन से लेकर दीए व गणेश जी की बढी मांगमेरठ 27 अक्टूबर (आरएनएस)। दीपावली का पावन पर्व जैसे जैसे नजदीक आता जा रहा वैसे वैसे बाजार में रौनक देखने को मिल रही है। गिफ्ट रेडीमेड कपड़ों व बडे बडे शोरूम पर भारी संख्या भीड़ देखने को मिल रही है वही इस बार मार्केट में मिट्टी से बने सामान की डिमांड काफी देखने को मिल रही है। बाजार में मिट्टी से बने दीयों की खरीदारी लोगों ने शुरू कर दी है। चाइनीज झालरों व मोमबत्तियों की अपेक्षा इस बार मिट्टी से बने दीये व इको फ्रेंडली लक्ष्मी गणेश जी की मांग ज्यादा देखी जा रही है। लोगों की सोच में आछा खासा बदलाव आया और एक बार फिर गाँव की लुप्त होती इस कुम्हारी कला पटरी पर लौटने के संकेत मिलने लगे हैं।कुम्हारी कला से निर्मित खिलौने दिये किचन का सामान व अन्य सजावटी सामान सुराही व अन्य मिट्टी के बर्तनों की मांग काफी बढ़ रही हैं मान्यता है कि मिट्टी का दीपक जलाने से घर में सुख समृद्धि और शांति का वास होता है। कहा जाता है की मिट्टी का दीपक जलाने से मंगल और शनि की कृपा प्राप्त होती है।कुछ वर्ष पहले तक परंपरागत दीयों की बिक्री में गिरावट थी क्योंकि चीन में बनी वस्तुओं ने दीये की बिक्री पर असर डाला था लेकिन इस वर्ष मिट्टी के दीयों ने एक बार फिर बाजार में पैठ बनाई है। इस बार दीयों की वैरायटी भी इतनी है कि ग्राहक खरीदने से पहले कंफ्यूज हो रहे हैं कि क्या खरीदें।वही मेडिकल के पास वानी दुकानों में श्री बाला जी हैंडीक्राफ्ट के मालिक दीपक प्रजापाति ने बताया की इस बार उनकी दुकान पर कई प्रकार वेराइटी आई हे जोकि कलकत्ता .गुजरात .गोरखपुरी .दिल्ली व मेरठ से आइ्र है उन्होंने बताया की उनके पास इस बार टेराकोटा से बने इको फ्रेंडली लक्ष्मी गणेश जी. लक्ष्मी चरण. दीपक प्लेट. और भी कई प्रकार की वैरायटी ग्राहकों काफी लुभा रही है। अभी तक चाइना के बने कछूवे बाजार दिखाई देते थे। इस बार मिटटी के बने कछूवे लोगों को आर्कषित कर रहे है। लोगों इनकी मांग देखी जा रही है।जहां पहले पचास हजार बिकते थे इस बार पांच लाख दीयों के आर्डर आ चुकेदीपक ने बताया की पिछले वर्ष उन्होंने लगभग पचास हजार मिट्टी के दीये बेचते थे लेकिन इस वर्ष उनके पास लगभग पांच लाख दीयों के आर्डर अभी तक आ चुके है। दीए बनाने का काम दिन रात चल रहा है।कलाकृति से बनाई मिट्टी की पेंटिंगइस बार दीवारों पर पेंटिंग लगाने वाले लोगो के लिये भी मिट्टी से बनाने वाले कारीगरों ने अनोखी पेंटिंग बनाई है जो दीवारों पर लगने के बाद घर की सुंदरता मे चार चांद लगा देगा। मिटटी के लैम्प भी इस बार काफी आर्कषक दिखाए रहे है। लोगों मेंइनके खरीदने की उत्सुकता दिखाई दे रही है।रेट दुकानदार ने बताया की इस बार उनकी दुकान पर दीये 2रु से लेकर 200 रु तक है और लक्ष्मी गणेश जी 100रु से लेकर 2000 रु तक मौजूद है। मिटटी के हैगिंग लैम्प 200 रूपये से 1500 रूपये तक कछूवा 150 रूपये से 1200 रूपये तक उलब्ध है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment