(मेरठ)कैसीनो प्रकरण: 32 आरोपी चिह्नित, चार वर्ष से चल रही थी गैंबलिंग

  • 24-Oct-24 12:00 AM

मेरठ, 24 अक्टूबर (आरएनएस)। होटल हारमनी इन में पकड़े गए कैसीनो में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब तक 32 लोगों को चिन्हित किया है। फरार सात आरोपियों की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इन लोगों ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी दी है। शहर के अन्य बड़े होटल भी पुलिस की जांच के दायरे में आ गए हैं।गढ़ रोड पर होटल में भाजपा के पूर्व महानगर कोषाध्यक्ष नवीन अरोड़ा, राजेश मिगलानी, राजेश जुनेजा, अशोक तनेजा और अमित चांदना की साझेदारी है। आरोप है कि होटल में काफी दिनों से अवैध तरीके से कैसीनो संचालित किया जा रहा था। सोमवार रात पुलिस ने नवीन अरोड़ा, राजीव गुलाटी, राजकुमार, राकेश, संजय अरोड़ा, मोहित, देवेंद्र पाल सेठी और गौरव कंसल को गिरफ्तार किया था। जबकि राजेश मिगलानी, राजेश जुनेजा, अशोक तनेजा, अमित चांदना, रजत सिंह, हिमांशु, मैनेजर आदिल खान फरार हो गए थे।डेढ़ करोड़ रुपये के काइन व एक लाख की नगदी बरामदपुलिस ने मौके से डेढ़ करोड़ रुपये के कॉइन, करीब एक लाख की नगदी और ताश की 32 गड्डी बरामद की थीं। 15 लोगों के खिलाफ नौचंदी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्हें जमानत मिल गई थी।सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों को चिन्हित कर रही पुलिसहोटल में छापे के बाद पुलिस ने वहां के सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी कब्जे में ले ली थी। पुलिस ने साईंपुरम स्थित गुच्ची स्टोर के मालिक हैप्पी भाटिया, अनुज टायर वाले टीपी नगर, अनिल छाबड़ा, निखिल ग्रोवर, प्रतीक कंसल, रूपेश कुमार बिश्नोई समेत 32 को चिन्हित किया गया है।नवीन अरोड़ा पर कार्रवाई की राजनीतिक गलियारों में चर्चाहोटल हारमनी इन पर कार्रवाई के मामले की राजनीतिक गलियारों में भी काफी चर्चा है। भाजपा की आपसी गुटबाजी इस कार्रवाई का कारण बताई जा रही है। पार्टी का एक गुट जहां इस कार्रवाई से सकते में है तो दूसरा गुट कार्रवाई को लेकर खुश है। राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते किसी ने कैसीनो की मुखबिरी लखनऊ स्तर तक कर यह कार्रवाई करा दी है। भाजपाईयों में कई नामों को लेकर चर्चा है, लेकिन कोई खुलकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।चार साल से चल रहा था कैसीनोहोटल में पिछले चार सालों से कैसीनो चल रहा था। हर बार दीपावली से दो महीने पहले से शुरू हो जाता था, जो दीपावली पर समाप्त होता था। ग्राहकों को लुभाने के लिए मुंबई और दिल्ली की मॉडल बुलाई जाती थीं।बाउंड्री रोड स्थित होटल से गाड़ी में लदकर गया कैसीनो का सामानशहर के कई बड़े होटलों में कैसीनो संचालित किए जा रहे थे। बाउंड्री रोड, आबू लेन और कंकरखेड़ा बाईपास स्थित होटल में इस तरह की गतिविधियों की जानकारी सामने आईं थीं। बताया जा रहा है कि बाउंड्री रोड स्थित होटल से कैसीनो का सामान गाड़ी में लादकर किसी दूसरी जगह पहुंचा दिया गया है।नवीन पर कार्रवाई का विरोधहोटल हारमनी इन के मालिक नवीन अरोड़ा पर पुलिस की कारवाई होने के विरोध में व्यापारियों ने कलक्ट्रेट में हंगामा किया। आरोप लगाया कि दीपावली के पर्व के समय मेरठ में व्यापरियों के उत्पीडऩ हो रहे हैं। इस दौरान जीतू नागपाल, शैंकी वर्मा के साथ अन्य व्यापारी मौजूद रहे।ये तो खेल है, ऐसा होता रहता हैकोर्ट में पेश होने से पहले का नवीन अरोड़ा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह समर्थकों से घिरे हुए हैं। इस दौरान कोई समर्थक उनके कुछ कहता है। तो वह कह रहे हैं कि ये तो खेल है, ऐसा होता रहता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment