(मेरठ)कोर्ट के आदेश पर ससुराल में रह रही विवाहिता की हत्या का प्रयास

  • 08-Oct-25 12:00 AM

मेरठ 8 अक्टूबर (आरएनएस )। कोर्ट के आदेश पर बच्चों के साथ ससुराल में रह रही दहेज उत्पीडऩ की पीडि़ता ने पति और ससुराल वालों पर अपनी हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। घटना का लाइव वीडियो लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची पीडि़ता ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।टीपी नगर क्षेत्र के गोलाबढ़ की रहने वाली शाहना बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। महिला ने बताया कि उसके अपने पति राशिद के साथ दहेज को लेकर अदालत में विवाद चल रहा था। इस मामले में अदालत में राशिद को पत्नी का खर्चा उठाने के आदेश दिए थे। दो साल पहले कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने ही महिला और उसके दो बच्चों को उसकी ससुराल में रहने के लिए छोड़ा था। शाहना का आरोप है कि इसके बाद से लगातार उसका पति और अन्य ससुराल वाले किसी न किसी बात पर उसके साथ मारपीट करते हैं।बीती 22 सितंबर को भी पति राशिद ने बीच सड़क पर महिला से मारपीट करते हुए उसकी हत्या का प्रयास किया। वहीं, सास ने स्टांप पेपर पर साइन कराने की कोशिश की। जिस पर लिखा था कि शाहना अपनी मर्जी से खुदकुशी कर रही है। पूरी घटना का लाइव वीडियो लेकर एसएसपी से मिलने पहुंची पीडि़ता ने आरोप लगाया कि थाना पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अधिकारियों ने मामले में जांच और कार्रवाई के आदेश दिए हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment