(मेरठ)क्लास में सोने पर मदरसे में मासूम छात्र के साथ बेरहमी, मौलाना फरार
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 30 सितंबर (आरएनएस )। लोहिया नगर थाना क्षेत्र स्थित एक मदरसे में मासूम छात्र के साथ बेरहमी का मामला सामने आया है। बच्चे का कुसूर सिर्फ इतना था कि वह छुट्टी के समय सोता हुआ पाया गया। आरोप है कि इसके बाद मदरसे में पढ़ाने वाले मौलवी और उसके साथी ने डंडे से छात्र की पिटाई की।छात्र की मां शिकायत करने मदरसे पहुंची तो आरोपी मौलवी और उसका साथी फरार हो गए थे। छात्र के पिता ने लोहिया नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के कांच का पुल अहमदनगर गली नंबर 12 निवासी शहजाद ने बताया कि उसका पांच वर्षीय बेटा लोहिया नगर स्थित एक मदरसे में पढ़ता है। शहजाद के मुताबिक सोमवार को उसका बेटा मदरसे में गया था। सुबह 11:00 बजे करीब जब मदरसे की छुट्टी हुई तो थकान की वजह से उसका बेटा बेंच पर ही सो गया।आरोप है कि इसके बाद मदरसे के एक मौलवी और उसके साथी ने डंडे से मासूम छात्र की बेरहमी के साथ पिटाई की। घर लौटकर रोते-बिलखते बच्चे ने मामले की जानकारी अपनी मां को दी। इसके बाद बच्चे की मां शिकायत करने के लिए मदरसे पहुंची। महिला के पहुंचने की जानकारी मिलते ही आरोपी और उसका साथी मदरसे से फरार हो गए।पीडि़त का कहना है कि उसने शाम को आरोपियों के खिलाफ लोहिया नगर थाने में तहरीर दी थी लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे पीडि़त पिता ने प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर अधिकारियों ने लोहिया नगर पुलिस को कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...