(मेरठ)खालिद हत्याकांड में बड़ा खुलासा, शराब पार्टी में हुआ झगड़ा, फिर ट्रेन के आगे दे दिया धक्का

  • 10-Oct-24 12:00 AM

मेरठ 10 अक्टूबर (आरएनएस)। मेरठ के लिसाड़ी गांव के पास रेलवे ट्रैक के पास दो दोस्तों इंतजार व भुरन ने ही खालिद की ट्रेन के आगे धक्का देकर हत्या की थी। आरोपियों का शराब पार्टी करने के बाद झगड़ा हुआ था। पुलिस ने खालिद की पत्नी मुस्कान की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शनिवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया।शौकीन गार्डन निवासी खालिद(22) चार दिन पहले संदिग्ध हालात में लापता हो गया था। इसके बाद से परिवार के लोग खालिद की तलाश में जुटे थे। मंगलवार सुबह राहगीरों ने लिसाड़ी गांव में रेलवे ट्रैक के पास झाडिय़ों में एक युवक की सड़ी-गली लाश पड़ी देखी। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया।घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान खालिद के रूप में की थी। परिजनों ने खालिद के दो दोस्त इंतजार भूरन के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने पहले ट्रैक के पास शराब पी थी। इस दौरान दोनों आरोपियों का किसी बात पर खालिद से झगड़ा हो गया।आरोपियों ने खालिद को ट्रेन के आगे धक्का दिया। ट्रेन ने खालिद को झाडिय़ों में फेंक दिया। इसके बाद आरोपियों ने जेल जाने के डर से किसी को भी घटना की जानकारी नहीं दी।एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि दोनों दोस्तों ने शराब पीकर हुए झगड़े में खालिद को ट्रेन के आगे धक्का दिया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment