(मेरठ)गोकशों से पुलिस की मुठभेड़, आरोपी हिस्ट्रीशीटर के पैर में लगी गोली

  • 07-Oct-25 12:00 AM

मेरठ 7 अक्टूबर (आरएनएस ) खरखौदा थाना क्षेत्र में सोमवार रात पुलिस और बाइक सवार गौकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गौकश के पैर में गोली लग गई, जिसे पकड़ लिया गया। घायल आरोपी की पहचान बबुआ उर्फ शकील पुत्र सफिया निवासी उलधन, हाल निवासी ईदगाह गोल्डन कॉलोनी, समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार, सोमवार रात गश्त के दौरान जब टीम उलधन-पांची संपर्क मार्ग के पास एक बाग में पहुंची तो कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, जिस पर एक युवक ने फायरिंग शुरू कर दी। बाकी आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस की जवाबी गोलीबारी में बबुआ उर्फ शकील के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।तलाशी के दौरान आरोपी से एक तमंचा, दो छुरियां, एक मीट काटने का गंडासा और रस्सी बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि तीन दिन पहले अपने चार साथियों के साथ उलधन श्मशानघाट में आवारा गोवंशों की हत्या की थी। आरोपी ने बताया कि मीट और अवशेष गाड़ी से ले जाए गए थे, लेकिन कुछ हिस्से मौके पर ही छूट गए थे।सीओ किठौर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी थाना खरखौदा का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ गोकशी और अन्य मामलों में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। तीन दिन पहले हुई घटना में पहले पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज था, लेकिन अब गोकशी की धारा जोड़ी गई है। फरार चार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment