(मेरठ)घर की छत पर अकेली किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, मनचले ने छत से फेंका
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 22 अक्टूबर (आरएनएस)। जानी थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पीडि़ता का आरोप है कि दुष्कर्म में कामयाब न होने पर दबंग आरोपी ने उसकी जमकर पिटाई की और छत से फेंक कर फरार हो गया। वहीं, पीडि़ता का भाई आरोपी के घर पर शिकायत लेकर पहुंचा तो उसकी भी जमकर पिटाई की गई।जानी क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक अपनी 15 वर्षीय बहन के साथ बुधवार को कप्तान ऑफिस पहुंचा। युवक ने बताया कि बीती 19 अक्टूबर को उसकी बहन घर में अकेली थी और छत पर बैठकर सिलाई कर रही थी। आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला एक युवक छत कूद कर किशोरी के पास पहुंच गया। आरोपी ने किशोरी को दबोच कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी ने उसकी जमकर पिटाई की और उसे छत से नीचे फेंक दिया। इसके बाद आरोपी फरार हो गया।देर रात किशोरी ने घर वापस लौटे अपने भाई को मामले की जानकारी दी। इसके बाद अगले दिन किशोरी का भाई आरोपी के घर पर शिकायत लेकर पहुंचा। आरोप है कि आरोपी और उसके परिवार ने किशोरी के भाई की भी जमकर पिटाई की। वहीं, इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। अधिकारियों ने मामले में जांच और कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...