(मेरठ)घर में घुसकर किशोरी के साथ दुष्कर्म का प्रयास, विरोध पर परिवार की पिटाई
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 22 अक्टूबर (आरएनएस)। ब्रह्मपुरी क्षेत्र की रहने वाली महिला ने क्षेत्र के कुछ दबंगों पर अपने घर में घुसकर अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है। पीडि़ता का आरोप है कि विरोध करने पर दबंगों ने पीडि़ता और उसके भाई व बेटी की जमकर पिटाई की। वहीं, पुलिस इस मामले में पीडि़तों पर ही समझौते का दबाव बना रही है।तारापुरी की रहने वाली महिला बुधवार को कप्तान ऑफिस पहुंची। महिला ने आरोप लगाया कि बीती 18 अक्टूबर को क्षेत्र के रहने वाले कुछ दबंग हाथों में लाठी-डंडे लेकर उसके घर में दाखिल हो गए। जहां दबंगों ने महिला के साथ मारपीट करते हुए उसकी 14 वर्षीय बेटी के कपड़े फाड़ डाले और दुष्कर्म की कोशिश की। आरोप है कि शोर सुनकर महिला का भाई वहां पहुंचा तो दबंगों ने उसके साथ भी जमकर मारपीट की। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।पीडि़ता का आरोप है कि इस मामले में थाना पुलिस से शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उल्टा मंगलवार को थाने से कुछ पुलिसकर्मी उसके घर पर पहुंचे और महिला व उसकी बेटी को धमकाते हुए आरोपियों के साथ समझौते का दबाव बनाया। दहशत में आई पीडि़ता ने कप्तान से शिकायत करते हुए मामले में कार्यवाही की मांग की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...