(मेरठ)चावल व्यापार में घाटे को लेकर कहासुनी के बीच बुजुर्ग की मौत, परिवार ने हत्या का लगाया आरोप
- 25-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 25 सितंबर (आरएनएस )। शहर के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्याम नगर स्थित बाबर वाली गली में बुधवार को चावल व्यापार में हुए घाटे के विवाद ने उस वक्त गंभीर रूप ले लिया जब कहासुनी के दौरान 66 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पड़ोसी पर धक्का देने और छाती पर मुक्का मारने से हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कहा कि मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट का निशान नहीं मिला है।मृतक की पहचान आशिक अली पुत्र अजमत अली निवासी श्याम नगर बाबर वाली गली के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, पड़ोसी शादाब पुत्र अशरफ और उसके परिवार के अन्य सदस्य चावल के व्यापार में हुए घाटे के चलते लंबे समय से पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद कर रहे थे।परिजनों ने बताया कि बुधवार को फिर इसी मसले पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। आरोप है कि कहासुनी के दौरान शादाब व उसके परिवार ने आशिक अली को धक्का दिया और उनकी छाती पर मुक्का मारा। इसके बाद आशिक अली की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही लिसाड़ी गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। फिलहाल मौत के कारणों की जांच की जा रही है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।घटना के बाद से क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल है। पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...