(मेरठ)चोरी की स्कूटी के साथ अभियुक्त फुरकान गिरफ्तार, दिल्ली से की थी वाहन चोरी
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 30 सितंबर (आरएनएस )। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा चोरी की स्कूटी के साथ अभियुक्त गिरफ्तार किया है। थाना लिसाडी गेट पुलिस ने अभियुक्त फुरकान पुत्र सईद निवासी जली कोठी भैंस वाली गली थाना देहलीगेट को पिल्लोखड़ी पुल के पास से एक चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया।बरामद चोरी की स्कूटी थाना मॉडल टाउन नार्थ वेस्ट दिल्ली (दिल्ली) से चोरी की गई थी। जिसकी एफआईआर संख्या- 026843/2025 धारा 305(क्च) बीएनएस में दर्ज है। आरोपी के विरुद्ध बरामदगी के आधार पर थाना लिसाड़ी गेट पर मुअसं 685/2025 धारा 317(2),317(4), 317(5) बीएनएस के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...