(मेरठ)चोरी के आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को फैक्ट्री में बंधक बनाने पर हंगामा

  • 09-Oct-25 12:00 AM

मेरठ 9 अक्टूबर (आरएनएस)। मेरठ परतापुर थाना क्षेत्र में चोरी के आरोपी सिक्योरिटी गार्ड को फैक्ट्री मालिक ने दो दिन से बंधक बना लिया। जानकारी के बाद पहुंचे भारतीय किसान यूनियन अनाज के कार्यकर्ताओं ने फैक्ट्री पर हंगामा करते हुए पुलिस बुला ली। बाद में दोनों पक्षों के बीच थाने में समझौता हो गया।दरअसल, करनावल गांव के रहने वाले सौरभ सिंह की शताब्दी नगर में फ्लोर इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से ट्रांसफार्मर बनाने की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में रोहटा रोड निवासी विजेंद्र कुमार सिक्योरिटी गार्ड है। आरोप है कि शनिवार को रात विजेंद्र शराब के नशे में फैक्ट्री से 60 हजार की कीमत का छोटा ट्रांसफार्मर चुराकर ले गया।सोमवार को फैक्ट्री मालिक ने सीसीटीवी फुटेज में विजेंद्र को ट्रांसफार्मर उठाते देखा। मंगलवार को विजेंद्र फैक्ट्री पहुंचा तो फैक्ट्री मालिक ने सीसीटीवी फुटेज दिखाते हुए विजेंद्र से पूछताछ की। जिस पर विजेंद्र ने बताया कि उसने ट्रांसफार्मर को रोहटा रोड स्थित एक कबाड़ी को ढाई सौ रुपए में बेचा है।बताया जाता है कि फैक्ट्री मालिक कबाड़ी को धमका कर अपना ट्रांसफार्मर वापस ले आया। लेकिन, इसके बाद विजेंद्र पर फैक्ट्री से लगातार चोरी का आरोप लगाते हुए उसे फैक्ट्री में बंधक बना लिया। दो दिन से विजेंद्र फैक्ट्री में ही था। जिसकी जानकारी मिलने पर ब्रहस्पतिवार को भाकियू अनाज के प्रदेश अध्यक्ष निशांत भड़ाना कार्यकर्ताओं के साथ फैक्ट्री पर पहुंच गए।निशांत ने हंगामा करते हुए मौके पर पुलिस बुला ली। इसके बाद पुलिस ने विजेंद्र को बंधन मुक्त कराया। पुलिस सभी लोगों को थाने ले गई। काफी देर चले हंगामे के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया। हालांकि अब विजेंद्र ने भी खुद को बंधक बनाने की बात से इनकार किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment