(मेरठ)छेड़छाड़ से आहत किशोरी घर में हुई कैद, पुलिस से शिकायत

  • 08-Oct-24 12:00 AM

कंकरखेड़ा 8 अक्टूबर (आरएनएस ): कस्बा चौकी क्षेत्र की रहने वाली किशोरी से युवक ने सोमवार को रास्ते में छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। परिजनों ने तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। परिजनों के अनुसार आरोपी व उसके साथी पूर्व में कई बार किशोरी के साथ रास्ते में छेड़छाड़ कर चुके हैं। जिससे किशोरी मानसिक रूप से काफी परेशान है। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।कंकरखेड़ा रामनगर रोड स्थित एक कॉलोनी निवासी महिला ने सोमवार को थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिगबेटी एक स्कूल की 11वीं की छात्रा है। परिजनों के अनुसार, उनकी बेटी को काफी समय से चार युवक स्कूल व ट्यूशन आते जाते परेशान करते हैं। पूर्व में कई बार आरोपी युवक उनकी बेटी से छेड़छाड़ और अभद्र का व्यवहार कर चुके हैं। आरोपियों की हरकतों से परेशान होकर किशोरी तीन दिन अस्पताल में भी भर्ती रही। महिला का आरोप है कि शुक्रवार को एक आरोपी युवक ने उनकी बेटी का रास्ता रोक लिया। वहीं उनकी बेटी का हाथ पकड़ लिया। जिसका किशोरी ने विरोध किया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े। आरोपी युवक मौके से भाग गया। किशोरी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद किशोरी ने घर जाकर परिजनों को मामले से अवगत कराया। पीडि़त परिजन आरोपी युवक के घर पहुंचे। जहां परिजनों ने पीडि़त परिवार के साथ मारपीट की। पीडि़त परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे ओर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment