(मेरठ)जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत जिलाधिकारी व एसएसपी ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रो में भ्रमण कर लिया व्यवस्थाओ का जायजा

  • 03-Oct-25 12:00 AM

मेरठ 3 अक्टूबर (आरएनएस )। जुमे की नमाज व आगामी पर्वों के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आज जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह तथा एसएसपी विपिन ताडा द्वारा हापुड अड्डा, जाकिर कालोनी, पिलोखडी, भूमिया का पुल, बागपत तिराहा, रेलवे रोड चौराहा, केसरगंज चौकी, सोतीगंज, बेगमपुल आदि क्षेत्रो का भ्रमण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया गया व संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।बरेली में पोस्टर विवाद को लेकर हुई हिंसा के बाद से प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलर्ट जारी हे। हालांकि पुलिस प्रशासन के इस अलर्ट के बीच मेरठ में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। बरेली हिंसा के बाद मेरठ भी अलर्ट घोषित किया गया था, जिसके चलते पुलिस भी अलर्ट मोड पर रही। शहर से लेकर देहात तक सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया। जबकि अधिकारियों ने भी हर गतिविधि पर पैनी नजऱ बनाए रखी।एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि जुमे की नमाज को लेकर पुलिस को अलर्ट मोड पर एक्टिव रहने के लिए निर्देश जारी किए गए थे। साथ ही ड्रोन से भी निगरानी की गई और लगातार संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में पुलिस और अधिकारियों ने गश्त की।एक्टिव दिखा बम डिस्पोजल स्क्वायडहाई अलर्ट के बीच बम डिस्पोजल स्क्वॉड भी एक्टिव नजर आया। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में बम डिस्पोजल स्क्वॉड के साथ डॉग स्क्वॉड ने भी संदिग्ध वाहनों और वस्तुओं की चेकिंग की। इस दौरान राहगीरों के सामान को भी चैक किया गया।मवाना में रही पुलिस बल की चौकसीदेहात क्षेत्रों की बात करें तो यहां मवाना में जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। एसपी देहात ने नगर में अटोरा रोड के पास बड़ी मस्जिद पर पहुंच कर लिया जायजा लिया। नगर में दो दिन पूर्व आई लव मोहम्मदÓ के पोस्टर मोहल्ला मुन्नालाल डाकखाने वाली गली में लगा दिए थे जिसको लेकर आज जुमे की नमाज के दौरान पुलिस ने अलर्ट की स्थिति बनाए रखी।सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मवाना नगर में विभिन्न चौराहों और मस्जिदों के आसपास पुलिसकर्मी तैनात रहे। शहर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू की।सभी प्रमुख चौराहों और मस्जिदों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment