(मेरठ)जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए राजीव शर्मा सम्मानित

  • 01-Oct-25 12:00 AM

मेरठ 1 अक्टूबर (आरएनएस ) सीसीएसयू के अटलसभागार में सर्वहित कल्याण सेवा समिति संस्था (रजिश)की ओर से जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए राजीव शर्मा (शिक्षक, कवि, पर्यावरण प्रहरी) को गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता जी, महामंडलेश्वर संतोषानंद महाराज जी, पहली महिला शंकराचार्य जगद्गुरु त्रिकाल भवंता सरस्वती महाराज जी द्वारा माला, पटका, स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र आशीर्वाद देकर नवरत्न सम्मान 2025 प्रदान किया।राजीव शर्मा ने संस्था की अध्यक्ष डॉ मधु वत्स जी का आभार प्रकट करते हुए जल,पर्यावरण और बेटी को संरक्षित का संदेश दिया। कार्यक्रम में अन्य महामंडलेश्वर और शहर के प्रतिष्ठित विद्वान उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment