(मेरठ)जिला न्यायाधीश ने 30 अक्टूबर को न्यायालयो में किया स्थानीय अवकाश घोषित
- 24-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 24 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन ने बताया कि इस कार्यालय के आदेश दिनांक 19 जनवरी 2024 द्वारा दिनाँक 31 अक्टूबर 2024 को छोटी दीपावली/नरक चतुर्दशी के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था। माननीय उच्च न्यायालय के पत्र दिनांक 23 अक्टूबर 2024 के द्वारा जिला न्यायालयों हेतु दिनॉक 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है तथा चतुर्थ शनिवार दिनॉक 23 नवम्बर 2024 को जिला न्यायालयो को न्यायिक कार्यों के लिये खोले जाने हेतु निर्देशित किया गया है।उन्होने बताया कि कार्यालय के आदेश दिनांक 19 जनवरी 2024 द्वारा दिनॉक 31 अक्टूबर 2024 को छोटी दीपावली/नरक चतुर्दशी के अवसर पर घोषित स्थानीय अवकाश निरस्त किया जाता है। छोटी दीपावली/नरक चतुर्दशी के अवसर पर अब जनपद न्यायालय, मेरठ में दिनाँक 30 अक्टूबर 2024 को स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है। दिनॉक 30 अक्टूबर 2024 को मुख्यालय स्थित तथा बाह्य स्थित न्यायालय सिविल जज (जू0डि0) मवाना एवं सिविल जज (जू0डि0) सरधना में स्थानीय अवकाश रहेगा। दिनॉक 30 अक्टूबर 2024 को सुनवाई हेतु नियत सभी मामले दिनाँक 04 नवम्बर 2024 को सुनवाई हेतु नियत किये जायेंगे। दिनॉक 23 नवम्बर 2024 चतुर्थ शनिवार को न्यायालय न्यायिक कार्य हेतु खुलेंगे। सभी न्यायालयों के पीठासीन अधिकारीगण को निर्देशित किया जाता है कि वे दिनॉक 23 नवम्बर 2024 के लिये न्यायालयो में सुनवाई हेतु वाद नियत करेंगे।
Related Articles
Comments
- No Comments...