(मेरठ)ट्रक का टायर बदल रहे ड्राइवर की बाइक की टक्कर से दर्दनाक मौत

  • 08-Oct-25 12:00 AM

मेरठ 8 अक्टूबर (आरएनएस ) देर रात दौराला थाना क्षेत्र में पंचर होने के बाद ट्रक का टायर बदल रहे ड्राइवर को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार भी घायल हुआ। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर के महलकी गांव का रहने वाला 28 वर्षीय मोहसिन ट्रक चालक था। बताया जाता है देर रात दौराला थाना क्षेत्र में हाईवे पर सकौती फ्लाईओवर के पास मोहसिन के ट्रक का टायर पंचर हो गया। जिसके बाद मोहसिन ट्रक के क्लीनर के साथ सड़क पर बैठकर ट्रक का पहिया बदल रहा था। बताया जाता है इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने मोहसिन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और ट्रक की बॉडी में फंसकर मोहसिन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार भी घायल हुआ। हादसे के बाद पहुंची पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इंस्पेक्टर दौराला ने बताया कि बाइक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment