(मेरठ)ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिजनों ने तीन घंटे में खोला जाम

  • 09-Oct-24 12:00 AM

मेरठ 9 अक्टूबर (आरएनएस)। मेरठ के कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र में रोहटा रोड पर मंगलवार सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार पूठखास निवासी आलम (22) पुत्र अकरम व उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने आलम को मृत घोषित कर दिया। गुस्साए परिजन ने मार्ग पर जाम लगा दिया।सिवाल खास विधायक गुलाम मोहम्मद, नायब तहसीलदार और सीओ दौराला मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर लगभग तीन घंटे बाद जाम खुलवाया। सीओ दौराला शुचिता सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।रोहटा थाना क्षेत्र के पूठखास निवासी जावेद ने पुलिस को बताया कि उनका मौसेरा भाई आलम पत्थर की ठेकेदारी का काम करता था। मंगलवार सुबह आलम अपने साथी मासूम के साथ बाइक से मेरठ काम पर जा रहा था। इसी बीच लखवाया गांव के सामने पीछे से आ रहे ईटों से भरे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। जिसके बाद ट्रैक्टर का पिछला टायर आलम के पैरों के ऊपर से उतर गया। जिसमें युवक के दोनों पैर कुचल गए। वहीं मासूम सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई।डीएम को बुलाने पर अड़े परिजन, दुकानें कराईं बंदजाम लगा रहे परिजनों ने जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की। जाम के दौरान जमकर हंगामा भी किया गया। इस दौरान पुलिस ने एहतियातन रोहटा रोड की दुकानों बंद करा दीं। सपा से जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक भी परिजनों को समझने के लिए मौके पर पहुंचे। सीओ व विधायक के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम खोला। इसके बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानें भी खोल लीं।बीमार पिता का सहारा था आलमजावेद ने बताया कि आलम बहन-भाइयों में सबसे बड़ा था। वह परिवार में अकेला कमाने वाला था। आलम के पिता गंभीर रूप से बीमार हैं। जिस कारण वह घर पर ही रहते हैं। छोटी बहन नरगिस की शादी हो चुकी है। दूसरी छोटी बहन नगमा व छोटा भाई है। बेटे की मौत की सूचना मिलने पर पिता बेहोश होकर सड़क पर गिर गए। ग्रामीण व परिजनों ने किसी तरह बेबस पिता को संभाला। पिता के आंसू देख हर किसी की आंखें नम हो गईं।मौसेरे भाई ने काम पर जाने के लिए किया था मना जावेद व अल्ताफ ने बताया कि घर से बाइक पर निकलने के बाद आलम उन्हें रास्ते में मिला था। जिस पर दोनों भाइयों ने काम पर जाने के लिए मना कर दिया था। लेकिन आलम परिवार की जिम्मेदारी की बात कहकर काम पर चला गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment