(मेरठ)डीआईजी कलानिधि नैथानी ने की मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा
- 28-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 28 सितंबर (आरएनएस )। मेरठ डीआईजी कलानिधि नैथानी ने गूगल मीट कर की मिशन शक्ति अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने रेंज के चारों जनपदों के मिशन शक्ति नोडल अधिकारी, जनपदीय मिशन शक्ति सेल एवं थानों पर बने मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारियों के साथ अभियान के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी कर दिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने महिला हेल्पलाईन व अन्य हेल्पलाईन नम्बरों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति विशेष अभियान के अन्तर्गत डीआईजी कलानिधि नैथानी द्वारा परिक्षेत्र के जनपदों के मिशन शक्ति नोडल अधिकारी, मिशन शक्ति सेल एवं थानों पर बने मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारियों के साथ अपने कैंप कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंस (गूगल मीट) के माध्यम से गोष्ठी की। गोष्ठी में नोडल अधिकारी के रूप में अपर एएसपी क्राइम अवनीश कुमार, बुलन्दशहर से एसपी सिटी शंकर प्रसाद, बागपत से एएसपी प्रवीण कुमार, हापुड से एसपी विनीत भटनागर एवं चारों जनपदों की जनपदीय मिशन शक्ति सेल तथा थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारियों, कर्मचारियों द्वार भाग लिया गया।डीआईजी ने कहा कि मिशन शक्ति केन्द्र पर नियुक्त पुलिस कर्मी पीडि़ता के आगमन से लेकर पुन: मानसिक एवं शारीरिक रूप से पूर्णत: सशक्त होने तक 360 काउंसिलिंग, मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करें। पुलिस कर्मियो का पीडिता के प्रति व्यवहार अच्छा रहे एवं गम्भीरता से उनकी समस्या को सुना जाये।मिशन शक्ति केन्द्र पर आने वाले प्रत्येक केस को एक यूनिक नम्बर प्रदान किया जाये। एन्टी रोमियो स्क्वाड द्वारा चेकिंग में खाना पूर्ति न की जाये बल्कि स्कूल, कॉलेज, रामलीला मंच, भीड भाड वाले स्थान पर भ्रमणशील रहकर शोहदो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। नवरात्र पर पंडाल आदि पर भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।सभी केन्द्र मिशन शक्ति से सम्बन्धित एसओपी के अनुसार कार्य करे एवं सभी विभागो से समन्वय स्थापित करते हुए कार्यवाही करें। डीजी परिपत्र- 38/25 का सभी मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी एवं कर्मचारी भली-भांति अध्ययन करलें एवं परिपत्र मे दिये गये दिशा-निर्देशो का अक्षरश: पालन करें। मिशन शक्ति केन्द्र रोस्टर के अनुसार दिन प्रतिदिन की कार्यवाही करें। इसी के साथ मिशन शक्ति केन्द्र प्रभारी यदि काउन्सलिग के दौरान किसी प्रकरण मे एफआईआर की संस्तुति करे तो थाना प्रभारी तुरन्त एफआईआर दर्ज करें। मिशन शक्ति के प्रचार-प्रसार हेतु जागरुकता कार्यक्रम लगातार जारी रखें।
Related Articles
Comments
- No Comments...