(मेरठ)डीएम ने की स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केन्द्र व्यवस्थापक के साथ बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

  • 08-Oct-25 12:00 AM

मेरठ 8 अक्टूबर (आरएनएस )। आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी डा0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय अधिकारी वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 के लिए लगाये गये सैक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा केन्द्र व्यवस्थापक के साथ बैठक आहूत गई। जिलाधिकारी ने परीक्षा को नकलविहीन, शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु सभी सैक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट व केन्द्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा से संबंधित समस्त तैयारी समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रो में पीने का पानी, प्रकाश, जेनरेटर का बैकअप आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियो को निर्देश दिये कि निर्देशिका का अच्छी प्रकार से अध्ययन कर अक्षरश: शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करे। परीक्षा कक्ष में लगे सभी इंवीजिलेटर को ठीक से प्रशिक्षण दिया जाये। परीक्षा की संवेदनशीलता, सुचिता और पारदर्शिता को बनाये रखते हुये परीक्षा को सकुशल संपन्न कराये। किसी भी स्तर पर परीक्षा के साथ लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्र पर सभी कर्मी आईकार्ड के साथ रहेंगे।एसएसपी विपिन ताडा ने डयूटी में लगे सभी पुलिस अधिकारियो को परीक्षा से पूर्व परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्र के अंदर वाहन न खडा हो। परीक्षा से पूर्व व परीक्षा के उपरान्त जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस विशेष सर्तकता बरते। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी अवांछित व्यक्ति परीक्षा केन्द्र पर न रहे।उन्होने बताया कि जनपद में सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय अधिकारी वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 12 अक्टूबर 2025 को दो पालियों में संपन्न कराई जायेगी। प्रथम पाली की परीक्षा 09.30 बजे से 11.30 तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 02.30 बजे से 04.30 बजे तक होगी। परीक्षा केन्द्रो व कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष व निर्विवादित रूप से सम्पन्न होनी चाहिए। परीक्षा के दौरान मोबाइल, कैलकुलेटर, हाथ घडी, ब्लूटूथ डिवाईस जैसी प्रतिबंधित वस्तुओ पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। उन्होने निर्देशित किया कि तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से परीक्षा समाप्ति तक उपस्थित रहकर नकलविहीन एवं पारदर्शी परीक्षा आयोग के दिशा-निर्देशानुसार संपन्न करायेंगे।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह एसपी देहात अभिजीत कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, सैक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment