(मेरठ)डेरी संचालक से रंगदारी मांगने का आरोपित हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में घायल

  • 07-Oct-25 12:00 AM

मेरठ 7 अक्टूबर (आरएनएस )। सदर थाना बाजार पुलिस ने डेरी संचालक से रंगदारी मांगने वाले हिस्ट्रीशिटर को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से आरोपित घायल हो गया। पुलिस आरोपित को तमंचा बरामद कराने के लिए कैंट स्टेशन लेकर गई थी। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है द्यपुलिस के अनुसार नौचंदी थाना क्षेत्र के रामबाग कॉलोनी निवासी हाजी फिरोज अली की सोतीगंज में दूध की डेरी है द्य रविवार रात में डेरी पर फिरोज का बेटा बैठा हुआ था द्य इसी दौरान हिस्ट्रीशिटर अज्जू का भाई सिज्जू डेरी पर पहुंचा और रंगदारी की मांग की द्य सिज्जू ने रंगदारी देने से मना किया तो आरोपित ने उसके साथ मारपीट करते हुए स्कूटी में तोडफ़ोड़ कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख आरोपित हथियार लहराते हुए फरार हो गया था।पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। सोमवार को पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था। देर रात में पुलिस टीम सिज्जू को तमंचा बरामद कराने के लिए कैंट स्टेशन लेकर गई थी द्य तमंचा बरामद करने के दौरान आरोपित ने तमंचा उठाकर पुलिस टीम पर फायर कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की तो एक गोली आरोपित के पैर में जा लगी। जिससे वह घायल हो गया द्य पुलिस ने आरोपित के कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment