(मेरठ)तंग गली में बहुमंजिला मकान झुका, डरे हुए है पड़ोसी
- 06-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
-हर जगह शिकायत की, कोई सुनवाई नहीं हुईमेरठ 6 अक्टूबर (आरएनएस)। शाहपीर गेट मोहल्ले में नियम-मानकों को ताक पर रखकर बना पांच मंजिला मकान एक तरफ को झुक गया है। इससे आसपास के मकानों को खतरा खड़ा हो गया है। अनहोनी की आशंका में सहमे पड़ोसी इसकी शिकायत नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन से कर चुके, लेकिन किसी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।शाहपीर गेट के चोहट्टा निवासी साकिब पुत्र यामीन एसएसपी कार्यालय में फालोअर हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल, एसएसपी, नगर निगम से की गई शिकायत में बताया कि उनके मकान के सामने नदीम उर्फ गुड्डू ने कई साल पहले मकान बनाया था। अब इस मकान को पांच मंजिला बना लिया गया है। यह मकान मात्र 52 गज जमीन में बना है। कम जमीन में कई फ्लोर बना दिए जाने के कारण यह मकान साकिब के मकान की तरफ झुक गया है। साकिब का कहना है कि मकान झुकने के कारण कभी भी हादसा हो सकता है। यदि यह मकान उनके मकान पर गिर गया तो बड़ी अनहोनी हो सकती है। आसपास के अन्य मकानों को भी क्षति पहुंच सकती है।पहले भी हो चुका हादसाइसी मकान के पास रहने वाले सादाब हसन बताते हैं कि वर्ष 2018 में यह मकान किसी और का था। बाद में इसी नदीम ने खरीदा था। उस समय उक्त मकान में तुड़ाई कार्य के दौरान मलबा उनके मकान पर गिरा था। इससे उनका मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर ढह गया था। हादसे में उनके भाई की मौत हो गई थी। उस समय भी पुलिस से शिकायत की थी। शाहपीर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची थी और मकान मालिक को सख्त हिदायत भी दी थी।मकान स्वामी नदीम का कहना है कि इस मकान को शिकायत में छह मंजिला दिखाया गया है, जबकि यह चार मंजिला है। मकान को नौ पिलर लगाकर बनाया गया है। नदीम का दावा है कि उन्होंने नगर निगम और प्राइवेट इंजीनियरों को भी मकान को चेक करा लिया है। उन्होंने भी मकान से कोई खतरा नहीं होने की बात कही है।नगर निगम के मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि नवनिर्मित, निर्माणाधीन एवं नियोजित आवासीय भूखंडों, व्यावसायिक कांप्लेक्स व अन्य नवसृजित संपत्तियों के नियमन का अधिकार रेगुलेशन आफ बिल्डिंग एक्ट के अंतर्गत विकास प्राधिकरण में निहित है। इसलिए अग्रिम कार्रवाई के लिए मेडा सचिव को पत्र भेज दिया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...