(मेरठ)तोता किट्टूÓ हुआ लापता, ढूंढकर लाने वाले को मिलेगा 10 हजार का इनाम
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 7 अक्टूबर (आरएनएस ) मेरठ के हापुड़ अड्डे चौराहा क्षेत्र निवासी एक परिवार का पालतु तोता गुम हो गया है। यह तोता पिछले साढ़े चार साल से अरशद नामक कार गैराज मालिक के घर पर रह रहा था। अरशद ने घोषणा की है कि जो भी इस तोते को ढूंढकर लाएगा, उसे 10 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा। अरशद के मुताबिक, यह तोता कहीं से उड़कर उनके घर आया था। तब से वह परिवार का हिस्सा बन गया। बच्चे उसे किट्टूÓ कहकर बुलाते थे। वह बोलता भी था, अपना नाम बताता और बच्चों के नाम लेकर पुकारता था।तोते के गुम होने के बाद से परिवार दुखी है। बच्चों की आंखों में आंसू हैं और वे लगातार किट्टू को पुकार रहे हैं। अरशद ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को यह तोता मिले तो कृपया संपर्क करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...