(मेरठ)थाने में लगा भाजपा नेताओं का जमावड़ा, हार्मनी इन के मालिक को वीआईपी ट्रीटमेंट
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 22 अक्टूबर (आरएनएस )। देर रात नौचंदी थाना क्षेत्र स्थित थ्री स्टार होटल हार्मनी इन में रेड के दौरान कसीनो पकड़े जाने के बाद मंगलवार को होटल मालिक को छुड़ाने के लिए थाने के बाहर भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। उधर, होटल मालिक नवीन अरोड़ा को मीडिया की नजरों से बचाकर पुलिस ने थाने में अलग कमरे में रखा। जहां उसे वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया। होटल मालिक से मिलने के लिए कई भाजपा नेता और व्यापारी थाने पहुंचे। एसपी सिटी का कहना है कि होटल संचालक सहित आठ लोगों के खिलाफ जुआ अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने होटल संचालन की अनुमति को लेकर अन्य विभागों से भी जांच कराए जाने की बात कही है।बताते चलें कि देर रात एक गुप्त सूचना पर एसएसपी विपिन ताडा के निर्देश पर सीओ शुचिता सिंह सहित तीन सीओ की टीम ने भारी पुलिस बल को साथ लेकर गढ़ रोड स्थित होटल हार्मनी इन पर छापा मारा था। इस दौरान नौचंदी पुलिस को इस पूरी कार्यवाही से दूर रखा गया था। होटल में पुलिस को अवैध रूप से कसीनो चलता हुआ मिला। जिसमें दिल्ली और नोएडा से बुलाई गई कई अर्धनग्न युवतियां भी दबोची गईं। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मौके से होटल मालिक नवीन अरोड़ा सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ जुआ अधिनियम और अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने होटल संचालन के मानकों की स्वीकृति को लेकर अन्य विभागों से भी जांच कराए जाने की बात कही है। उधर, होटल संचालक भाजपा नेता नवीन अरोड़ा की गिरफ्तारी के बाद मंगलवार की सुबह से ही नौचंदी थाने के बाहर भाजपा नेताओं और कई व्यापारियों की भीड़ लगी रही। इस दौरान पुलिस ने होटल मालिक को मीडिया की नजरों से बचाकर एक अलग कमरे में बंद रखा। जहां कई भाजपा नेता और व्यापारी बार-बार होटल संचालक नवीन अरोड़ा से मिलने जाते रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...