(मेरठ)दिल्ली में हुई लूट के 28 लाख हेड कांस्टेबल के घर से बरामद
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
विगत दिनों करोड़ों की लूट को लेकर दिल्ली पुलिस ने दी थी दबिशजानीखुर्द 21 अक्टूबर (आरएनएस ): दिल्ली में हुई करोड़ों की लूट की रकम में से 28 लाख रुपये की रकम जानी थाना क्षेत्र निवासी यूपी टै:फिक पुलिस के हेड कांस्टेबल बीर सिंह के घर से बरामद हुए हैं। दिल्ली पुलिस की दबिश लगते ही बीर सिंह दीवार कूदकर फरार हो गया। इस घटना से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। रविवार को दिल्ली पुलिस ने कस्बे में यूपी पुलिस के एक दीवान के मकान पर छापा मारकर दिल्ली में हुई करोड़ों की लूट में 28 लाख रुपये बरामद किए हैं।बताया गया है कि जांच में पुलिस को पता चला था कि करोड़ों की लूट का बड़ा हिस्सा यूपी पुलिस के कांस्टेबल बीर सिंह के घर पर मौजूद है। वहीं, दिल्ली पुलिस की भनक पाकर यूपी पुलिस का दीवान फरार हो गया। रविवार को दिल्ली कीर्ति नगर थाने की पुलिस दो गाडिय़ों में सवार होकर मुजफ्फरनगर जनपद में तैनात हेड कांस्टेबल बीर सिंह के मकान पर पहुंची। दिल्ली पुलिस की भनक पाकर दीवान बीर सिंह दिल्ली पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। दिल्ली पुलिस ने मकान को चारों तरफ से घेरकर तलाशी ली तो मकान में दो थेलों में भरे 28 लाख रुपये बरामद किए गए।बताया गया है कि ये रुपये दिल्ली में हुई करोड़ों की लूट के है। सूत्रों के अनुसार इस करोड़ों की लूट को दिल्ली की पुलिस ने घटना को चोरी में दर्ज किया था। पुलिस शातिर बदमाश सोहनबीर को साथ लेकर आई थी। पुलिस ने बताया कि यूपी पुलिस का दीवान बीर सिंह जोकि मुजफ्फरनगर में ट्रैफिक पुलिस में तैनात की बेटी शातिर बदमाश सोहनबीर सिंह के बेटे से शादी हुई थी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाश ने लूट की। इस रकम को यहां छुपा दिया था। वहीं, स्थानीय पुलिस ने भी घटना को संज्ञान में लेकर जहां शुरू कर दी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...