(मेरठ)दीवाली पर माहौल बिगाडऩे की कोशिश, धार्मिक स्थल में मांस फेंकने पर हंगामा
- 06-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 6 अक्टूबर (आरएनएस)। त्यौहारों के मौके पर जानी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह असामाजिक तत्वों ने एक धार्मिक स्थल में मांस के टुकड़े फेंक कर माहौल खराब करने की कोशिश की। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए शक के आधार पर एक व्यक्ति की पिटाई कर डाली। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद मांस को बाहर फिंकवा कर मंदिर को गंगाजल से धुलवाया। साथ ही घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।जानकारी के मुताबिक जानी कस्बे में मेरठ-बागपत हाईवे पर रजवाहे के पास पुराना शिव मंदिर है। सोमवार की सुबह ग्रामीण मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। मंदिर परिसर में मांस के टुकड़े देख ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। घटना की जानकारी मिलने पर मंदिर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई और ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।इसी बीच मुस्लिम संप्रदाय के एक व्यक्ति पर मांस फेंकने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर डाली। जानकारी के बाद आनन-फानन में इंस्पेक्टर महेश राठौर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। इसी के साथ मंदिर से मांस के टुकड़े हटाते हुए मंदिर को गंगाजल से धुलवाया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाते हुए आरोपियों का पता लगा कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...