(मेरठ)दुष्कर्म के आरोपों में घिरे स्कूल संचालक ने पीडि़ता को बताया बीवी, ब्लैकमेलिंग का आरोप

  • 24-Sep-25 12:00 AM

मेरठ 24 सितंबर (आरएनएस )। एक दिन पहले एसएसपी ऑफिस में स्कूल संचालक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली छात्रख और उसकी मां के आरोपों को झूठा बताते हुए आरोपी स्कूल संचालक बुधवार को कप्तान से मिला। स्कूल संचालक ने दावा किया कि पीडि़ता उसकी पत्नी है, जो तीन साल पहले उसे खुद के साथ दुष्कर्म के झूठे मामले में जेल भिजवा चुकी है। वहीं, अब अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल कर रही है। अधिकारियों ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।बताते चलें कि मंगलवार को लिसाड़ी के क्षेत्र की रहने वाली छात्रा अपनी मां के साथ अधिकारियों से मिली थी। छात्रा का कहना था कि तीन साल पहले वह खुशहाल कॉलोनी स्थित एक स्कूल की छात्रा थी। छात्रा ने आरोप लगाया था कि स्कूल संचालक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। जिस मामले में स्कूल संचालक राहत जेल गया था। दो साल पहले राहत जमानत पर रिहा हुआ है। इसके बाद से मुकदमे में समझौता न करने पर छात्रख के परिवार को धमकी दे रहा है।इसी के साथ छात्रा को अपनी बीवी बताकर पूरे इलाके में बदनाम कर रहा है। उधर, इस पूरे प्रकरण में बुधवार को आरोपी स्कूल संचालक राहत एसएसपी ऑफिस पहुंचा। राहत ने बताया कि तीन साल पहले छात्रा ने अपनी मर्जी से उसके साथ शादी की थी। निकाह के समय छात्रा बालिग थी, जिसका मेडिकल सर्टिफिकेट भी उसके पास मौजूद है। राहत ने आरोप लगाया कि इसके बाद उसकी बीवी ने राहत पर दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करा उसे जेल भिजवा दिया। एक साल जेल में रहने के बाद राहत फिलहाल जेल से जमानत पर रिहा हुआ है। जिसके बाद से छात्रा और उसके रिश्तेदार राहत को ब्लैकमेल करके उससे मोटी रकम मांग रहे हैं। रकम न देने पर उसके खिलाफ झूठे प्रार्थना पत्र दिए जा रहे हैं। अधिकारियों के मामले में जांच के आदेश दिए हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment