(मेरठ)दो बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत, परिवार में कोहराम

  • 24-Oct-24 12:00 AM

मेरठ 24 अक्टूबर (आरएनएस)। ब्रहस्पतिवार की सुबह किठौर थाना क्षेत्र में रफ्तार के कहर ने एक युवक की जान ले ली। तेज रफ्तार दो बाइक आपस में भिड़ गईं। जिनमें एक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना के बाद पीडि़त परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।जानकारी के मुताबिक किठौर थाना क्षेत्र के हसनपुर कलां का रहने वाला 25 वर्षीय सनी पुत्र राजेंद्र ब्रहस्पतिवार को किसी काम से घर से बाहर गया था। बताया जाता है इसी दौरान गढ़ रोड पर बिजली घर के सामने सनी की बाइक की सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक बुरी तरह से चकनाचूर हो गईं। वहीं, सनी की मौके पर ही मौत हो गई। उधर, दूसरा बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घायल को अस्पताल पहुंचाया। उधर, हादसे की जानकारी के बाद पीडि़त परिवार में कोहराम मचा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment