(मेरठ)नव चयनित 15 ग्राम पंचायत अधिकारी एवं 2 ग्राम विकास अधिकारी को सौंपे नियुक्ति पत्र

  • 24-Oct-24 12:00 AM

एनआईसी मेरठ में देखा गया लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारणमेरठ 24 अक्टूबर (आरएनएस)। निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से पंचायती राज विभाग एवं समाज कल्याण विभाग जनपद मेरठ में नवचयनित 15 ग्राम पंचायत अधिकारी एवं 02 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह एनआईसी मेरठ में सांसद श्री अरूण गोविल, राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर तथा विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया।कार्यक्रम में सांसद श्री अरूण गोविल, राज्यमंत्री ऊर्जा डा0 सोमेन्द्र तोमर तथा विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल ने नवचयनित 15 ग्राम पंचायत अधिकारी एवं 02 ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) को नियुक्ति पत्र दिये व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) पंखुरी जैन व नवचयनित ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment