(मेरठ)पति के लिए जेल में करवा चौथ का व्रत रखेंगी 52 महिला बंदी, सामाजिक संस्था ने बांटा श्रृंगार का सामान
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 8 अक्टूबर (आरएनएस )। शुक्रवार के दिन चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में भी करवा चौथ का त्यौहार धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। 52 महिला बंदी भले ही खुद जेल में समय काट रही हों, लेकिन इन हालात में भी वह अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी। शुक्रवार को सामाजिक संस्था द्वारा इन महिला बंदियों को श्रृंगार का सामान वितरित किया गया।संजीवनी संस्था ने जिला कारागार में निरुद्ध 52 महिला बंदियों को श्रृंगार का सामान वितरित किया। जिसमें करवे, चूड़ी, कंगन और अन्य सामान शामिल रहा। इस दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉक्टर वीरेश राज शर्मा ने संस्था द्वारा किए गए प्रयास की सराहना की। वहीं, महिला बंदियों ने भी श्रृंगार का सामान पाकर सामाजिक संस्था की पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया। इस दौरान संजीवनी संस्था से जुड़ी निशि जैन, सीमा अग्रवाल, रजनी गोयल, दीपा एरन, अंजू वर्मा और मंजू गोयल आदि मौजूद रहीं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉक्टर वीरेश राज शर्मा ने बताया कि जेल में निरुद्ध जो महिला बंदी करवा चौथ का त्यौहार मनाना चाहती हैं, उन्हें हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यदि ऐसी महिलाओं के पति भी जिला कारागार में बंद हैं तो करवा चौथ के दिन इन महिलाओं की अपने पति से कुछ देर के लिए मुलाकात कराई जाएगी। जिससे वह पति का चेहरा देखकर अपना व्रत खोल सकें।
Related Articles
Comments
- No Comments...