(मेरठ)परतापुर थाने में चल रहा भाकियू का धरना समाप्त
- 10-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
गन्ना समिति चुनाव में धांधली की जांच को दिए 10 दिनमेरठ 10 अक्टूबर (आरएनएस)। परतापुर थाने पर भारतीय किसान यूनियन का 13 दिनों से चला आ रहा धरना 10 दिनों के लिए स्थगित हो गया। भारतीय किसान यूनियन और किसानों द्वारा गन्ना समिति के चुनाव में लगाए गए आरोपों की जांच के लिए जिलाधिकारी ने एडीएम के नेतृत्व में तीन सदस्य जांच समिति बनाई है। जिला प्रशासन ने किसानों से 10 दिन का समय मांगा है।प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, जिलाधिकारी दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताडा बुधवार देर रात धरना स्थल पर किसानों के बीच पहुंचे। वार्ता के बाद जिलाधिकारी दीपक मीणा ने किसानों के बीच पहुंचकर 10 दिन का समय मांग कर जांच के लिए टीम गठित करने की जानकारी दी। इस पर किसानों ने सहमति जताते हुए प्रशासन को 10 दिन का समय देकर धरने को स्थगित कर दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...