(मेरठ)पर्वों के मद्देनजर नगर में फ्लैग मार्च निकाला

  • 30-Sep-25 12:00 AM

मवाना 30 सितंबर (आरएनएस ) आगामी दशहरा एवं अन्य पर्वों के मद्देनजर एडीएम ई सतप्रकाश सिंह, एसपी देहात अभिजीत सिंह ने फोर्स व तहसील के पदाधिकारियों के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकाला। नगर में किला रोड स्थित भूड़ की रामलीला मैदान का दोनों अधिकारियों ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। अधिकारियों ने रावण दहन स्थल, रामलीला मंचन स्थल एवं रामलीला मैदान में लगने वाले मेला स्थल का भी निरीक्षण किया। आलाधिकारियों ने आरएएफ बटालियन के साथ नगर की बस स्टैंड पुलिस चौकी से लेकर मेरठ रोड़ होते हुए नगर के विभिन्न बाजारों में संवेदनशील, अतिसंवेदनशील इलाकों में भी फ्लैग मार्च किया। इस दौरान एसपी देहात ने दशहरा व अन्य त्योहारों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। चेतावनी दी कि यदि त्योहारों पर किसी ने माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment