(मेरठ)पुलिस के सामने व्यापारी नेता की पिटाई, पीडि़तों ने घेरा कप्तान ऑफिस
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 22 अक्टूबर (आरएनएस)। दो दिन पहले मेडिकल थाना क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी में व्यापारी नेता के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। मंगलवार को पीडि़त पक्ष ने चौकी इंचार्ज पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसएसपी ऑफिस में शिकायत की। जिस पर अधिकारियों ने जांच और कार्यवाही के आदेश दिए हैं।जागृति विहार व्यापार संघ के अध्यक्ष पवन अपने परिजनों और दर्जनों व्यापारियों के साथ मंगलवार को कप्तान ऑफिस पहुंचे। पवन ने आरोप लगाया कि कुछ दबंगों ने उनकी जमीन पर दीवार खड़ी कर दी थी। दो दिन पहले इस दीवार को गिराने पर दबंगों ने कीर्ति पैलेस चौकी इंचार्ज गौरव सिंह के सामने ही पवन की जमकर पिटाई की। हमले में पवन गंभीर रूप से घायल हुए। आरोप है कि थाना प्रभारी ने आरोपियों के खिलाफ दी गई तहरीर फाड़ कर फेंक दी और अपने मनमासिक चार लोगों के खिलाफ तहरीर दिलवाई। इतना ही नहीं मुकदमे को मामूली धाराओं में दर्ज करके मुख्य आरोपी का नाम ही मुकदमे से बाहर निकाल दिया। साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच कीर्ति पैलेस चौकी इंचार्ज गौरव सिंह को ही सौंप दी गई, जो पहले से ही आरोपियों से मिला हुआ है। पीडि़त पक्ष ने उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। जिस पर अधिकारियों ने जांच और कार्यवाही के आदेश दिए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...