(मेरठ)पुलिस बता रही दुर्घटना, परिजनों ने व्यापारी की मौत को हत्या बताकर घेरा कप्तान ऑफिस
- 24-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 24 अक्टूबर (आरएनएस)। बीती 18 अगस्त को सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित नाले में मिली व्यापारी की लाश पर सवाल खड़े करते हुए ब्रहस्पतिवार को मृतक के परिजन कप्तान ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने व्यापारी की मौत को हत्या बताते हुए इस प्रकरण में जांच की मांग की।प्रगति नगर निवासी मधुबाला वार्ड 50 के पार्षद और अपने परिवार के साथ ब्रहस्पतिवार को कप्तान ऑफिस पहुंची। मधुबाला ने बताया कि उसके बेटे प्रवीण शर्मा की विक्टोरिया पार्क के पास शर्मा सीट के नाम से दुकान थी। महिला का कहना है कि 17 अक्टूबर की रात प्रवीण दुकान बंद करके 40 हजार कैश लेकर अपने घर के लिए रवाना हुआ था, लेकिन घर नहीं पहुंचा। 18 अक्टूबर की सुबह प्रवीण की लाश आईटीआई के पास नाले में बरामद हुई। पुलिस प्रवीण की मौत को दुर्घटना बता रही है। मधुबाला ने आरोप लगाया कि प्रवीण के पास ना तो उसका मोबाइल मिला और ना ही 40 हजार की रकम बरामद हुई। महिला ने अपने बेटे की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए इस मामले में कार्यवाही की मांग की। जनसुनवाई कर रहे अधिकारियों ने सीओ सिविल लाइन को मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...