(मेरठ)प्यार और सम्मान से बुजुर्गों को मिला नया सुकून

  • 01-Oct-25 12:00 AM

मेरठ 1 अक्टूबर (आरएनएस ) बेटियां फाउंडेशन ने अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुजुर्गों संग हंसी और अपनापन बांटा। संस्था का बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान लौटाने का अभियान आज गंगा नगर श्री सांई सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट ओल्ड एज होम में बुजुर्गों संग रखा गया जिसमें कुछ पल उनके साथ बिताए जो बने जिंदगी की सबसे बड़ी सीख द्यभजन गीत और हंसी से सभी के चेहरों पर चाहे थोड़ी देर के लिए फिर से मुस्कान खिलाई। संजू ने कहा कि बुजुर्गों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। बेटियां फाउंडेशन ने ओल्ड होम में अपनापन बांट कर सबके दिलों को छुआ। ये पल छोटे थे लेकिन यादें बड़ी थी। आज का दिन दादा दादी संग यादगार बनाया द्यराजकुमारी ने कहा कि खुशियों से भरा माहौल ही हमारे जीवन का असली तोहफा है। माहौल बना उत्सव, साथ ही जरूरत का सामान देकर संस्था ने सम्मान जताया द्य अध्यक्ष अंजू पांडे ने कहा कि बुजुर्गों के जीवन में प्यार और अपनापन ही उनकी जीने की सबसे बड़ी दवा है। बेटियां फाउंडेशन की टीम ने दादा-दादी संग मिलकर भजन गाए, नृत्य, बांटी मुस्कान और साथ बीते यह अनमोल पल लगे जैसा एक त्यौहार हो, खुशियों का त्यौहार जिसे खुशनुमा बनाने मे श्रीमती राजबाला, सुमन वर्मा, अमिता अरोड़ा, कुसुम मित्तल, सुधा अरोड़ा, बबीता कटारिया, नीरा गुप्ता, कुसुम शर्मा, रिचा, शौर्य, सुधा अरोड़ा, व ट्रस्ट प्रबंधक और सभी दादा-दादी का सहयोग रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment