(मेरठ)प्रा0स्वा0 केन्द्र पुलिस लाईन से विधायक मेरठ कैंट ने हरी झण्डी दिखाकर संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का किया शुभारम्भ

  • 06-Oct-25 12:00 AM

मेरठ 6 अक्टूबर (आरएनएस)। आज नगरीय प्रा0स्वा0 केन्द्र पुलिस लाईन से मा0 विधायक मेरठ कैंट श्री अमित अग्रवाल के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर संचारी रोग नियन्त्रण अभियान (05 अक्टूबर 2025 से 31 अक्टूबर 2025) का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। शुभारम्भ रैली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अशोक कटारिया, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला क्षय रोग अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगरीय मलेरिया अधिकारी सहित संबंधित विभागे के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।रैली में एन0ए0एस0 इन्टर कॉलेज के एन0सी0सी0 छात्रो समेत 100 से अधिक छात्रो एवं 73 डीबीसी वर्करो ने प्रतिभाग किया। साथ ही रैली में पशुपालन विभाग, नगर निगम के फोगिंग वाहन, आई0सी0डी0एस0 विभाग से ऑगनबाड़ी कर्मियों, यूनीसैफ, डब्ल्यू0एच0ओ0 तथा क्षय रोग के अधिकारी/कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। रैली पुलिस लाईन से जिलाधिकारी, मेरठ आवास, कैलाश प्रकाश स्टैडियम, आई0जी0 आवास, सर्किट हाऊस, होते हुए, वापस नगरीय प्रा0स्वा0 केन्द्र पुलिस लाईन में समाप्त हुई। इसके उपरान्त रैली में आये सभी प्रतिभागियों को स्वल्पाहार वितरण किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment