(मेरठ)प्रेमी ने शराब पिलाई, फिर गला रेतकर उतारा मौत के घाट
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 8 अक्टूबर (आरएनएस )। मेरठ के टीपीनगर औद्योगिक क्षेत्र में मिली महिला की लाश का खुलासा हो गया है। छह साल से प्रेम संबंध में रहे मनोज मास्टर ने शराब पिलाने के बाद अनीता का गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमी मनोज मास्टर (50) ने शराब पिलाने के बाद अनीता (40) का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। अन्य लोगों से संबंध के शक में आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था। हत्या के बाद शव टीपीनगर के औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-8 में झाडियों में फेंक दिया था। जांच में जुटी पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया।झाडिय़ों में मिला था शववेदव्यासपुरी स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ज्वेलरी एंड टेक्नोलॉजी से कुछ दूरी पर शनिवार दोपहर सड़क किनारे झाडिय़ों में महिला का शव पड़ा मिला था। गले पर धारदार हथियार के निशान थे। दाहिने हाथ पर दीपक, धर्मपाल और अनीता नाम लिखा था। पहचान न होने पर पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवा दिया था। परतापुर थाना क्षेत्र के डूंगरावली गांव से लापता अनीता को तलाश कर रहे परिजनों ने मंगलवार को मोर्चरी पहुंचकर शव की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने जांच में सामने आए डूंगरावली के ही मनोज मास्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने अनीता की हत्या करना स्वीकार कर लिया।छह साल पहले परवान चढ़ी मोहब्बत, मौत पर खत्मएसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक पूछताछ में मनोज मास्टर ने बताया कि करीब छह वर्ष पूर्व वह एक प्राइवेट स्कूल में अध्यापक था। घर पर बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाता था। इसी दौरान उसकी पहचान अनीता की बहन सरिता से हुई। सरिता के बच्चे उसके पास ट्यूशन पढऩे आते थे। उसी माध्यम से अनीता से उसका परिचय हुआ। आरोपी की पत्नी की मौत करीब 8 वर्ष पहले हो गई थी। वह और अनीता आपस में बात करने लगे और उनके बीच प्रेम संबंध बन गए।अनीता के अन्य लोगों से संबंध के संदेह में दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। घटना वाले दिन दोनों ने साथ बैठकर सेक्टर-8 में रेलवे लाइन के निकट खाली पड़ी जगह में झाडिय़ों के पास शराब पी। दोनों में कहासुनी हो गई और गुस्से में आरोपी ने चाकू से अनीता के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी। शव को झाडिय़ों में फेंककर फरार हो गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...