(मेरठ)फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर भेज दिया सऊदी अरब, लाखों रुपये हड़पे

  • 01-Oct-25 12:00 AM

मेरठ 1 अक्टूबर (आरएनएस ) सऊदी अरब में ड्राइविंग की नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक ने गांव के ही तीन युवकों पर 2.90 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। किठौर थाना क्षेत्र के गांव बहरोड़ा निवासी फारिद ने बताया कि गांव निवासी कादिर पुत्र शमशाद, कादिर पुत्र जफर अहमद व अय्यूब ने उसे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर सऊदी अरब में चालक की नौकरी दिलाने की बात कही। उक्त लोगों की बातों में आकर उसने 2.90 लाख रुपये उन्हें दे दिए।उक्त तीनों ने उसका फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाकर सऊदी अरब भेज दिया। वहां जाने पर पता चला कि उसका ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी है। जिस कारण उसकी नौकरी नहीं लगी और उससे मजदूरी कराई गई। किसी तरह वह वापस अपने घर आया।घर आने पर उसने स्वजन को पूरे प्रकरण की जानकारी दी। उसने तीनों आरोपितों के खिलाफ थाना किठौर में धोखाधड़ी की तहरीर दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया। पीडि़त ने बताया कि आरोपित गांव में खुलेआम घूम रहे है, लेकिन थाना पुलिस उनकी गिरफ्तारी नहीं कर रही है। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने सीओ किठौर को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment