(मेरठ)बहराइच हिंसा में मुसलमानों पर एकतरफा कार्यवाही का आरोप, इंडियन मुस्लिम लीग ने सौंपा ज्ञापन
- 21-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 21 अक्टूबर (आरएनएस )। बहराइच में सांप्रदायिक बलवे के बाद पुलिस-प्रशासन द्वारा मुस्लिम पक्ष पर एकतरफा कार्यवाही का आरोप लगाते हुए सोमवार को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यपाल के नाम सौंपे ज्ञापन में निष्पक्ष कार्यवाही और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के प्रदेश सचिव मोहम्मद ओवैस के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। राज्यपाल के नाम सौंपे गए ज्ञापन में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि बहराइच हिंसा में स्थानीय पुलिस-प्रशासन बेकसूर मुसलमानों पर मुकदमे दर्ज कर रहा है।एकतरफा कार्यवाही करते हुए मुसलमान को ही झूठे मामले में जेल भेजा जा रहा है। जबकि हिंसा करने वाले दूसरे पक्ष के लोगों का बचाव करने की कोशिश की जा रही है।प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही और बेकसूरों पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस लिए जाने की मांग की। इसी के साथ इस घटना के जिम्मेदार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सस्पेंड किए जाने की भी मांग उठाई।
Related Articles
Comments
- No Comments...