(मेरठ)बार-बार आ रहा है बुखार? तो ये नॉर्मल नहीं है- सीएमओ

  • 30-Oct-23 12:00 AM

कहीं किसी सिंड्रोम की वजह से तो नहीं? लापरवाही न बरतें तत्काल चिकित्सकों को दिखाएमेरठ 30 अक्टूबर (आरएनएस )। बदलते मौसम में बच्चों को सर्दी, खांसी, बुखार काफी ज्यादा परेशान करते हैं। 5 साल से कम उम्र वाले बच्चों की इम्युनिटी काफी ज्यादा कमजोर होती है। जिसके कारण हल्का भी ठंडी हवा लगते ही बच्चा बीमारी पड़ जाता है। हालांकि बच्चों को बार-बार बुखार आना चिंता का विषय है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। अगर आपके भी बच्चे को बार-बार बुखार आ रहा है तो उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए बल्कि एक बार डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए. क्योंकि इसके कई कारण हो सकते हैं । यह बातें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अखिलेश मोहन ने कही। उन्होंने बताया मौसम के बादलाव के कारण बीमारियों को प्रकोप बढ रहा है। अगर आपके बच्चे को बार-बार बुखार आ रहा है तो यह वायरस या बैक्टीरियल इंफेक्शन का संकेत हो सकते हैं। पीरियोडिक फीवर सिंड्रोम के कारण भी बच्चे को बार-बार फिवर हो सकता है। कई बार यह सिंड्रोम जेनेटिक डिफेक्ट के कारण भी हो सकता है। जिसके कारण शरीर का टेंपरेचर बढ़ जाता है। इसके अलावा वायरस वैक्सीनेशन और बैक्टीरियल इन्फेक्शन के कारण भी फिवर हो सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को जागरूक करने के साथ हेल्थ पोस्ट पर लगातार कैंप का आयोजन कर रहा है। लोगों से अपने आसपास साफ सफाई करने के लिए कहा जा रहा है। क्योंकि मच्छर वहीं पनपता है। जहां पर पानी एकत्र हो।ऐसे पहचानें बुखार के लक्षणशरीर का टेंपरेचर बढ़ रहा है और ठंड ल रही है साथ ही चिड़चिड़ापन हो रहा है। बच्चे की डाइट कम होती जा रही है। कुछ भी खा नहीं रहा है थकान और कमजोरी महसूस हो रही है। बच्चा हर बात पर जोर रो रहा है तो यह बुखार के लक्षण हो सकते हैं। कैसे करें इलाजअगर बच्चे को बार-बार फिवर आ रहा है तो डॉक्टर से एक बार सलाह जरूर लें. बुखार में डॉक्टर की सलाह बेहद जरूरी है।अगर आपके बच्चे को बार-बार बुखार आ रहा है तो खूब पानी पीला दें। बच्चे के सांस लेने के पैटर्न पर ध्यान दें। अगर बच्चे को 3 दिन से ज्यादा बुखार रह रहा है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं। बच्चे का बार-बार बुखार चेक करें। जल्दी-जल्दी बुखार छोटे बच्चों में आम समस्या है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment