(मेरठ)बिजनौर में ट्रेन से टकराकर मादा हाथी की मौत
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
िबजनौर 30 अक्टूबर (आरएनएस )। प्रदेश के बिजनौर में कोटद्वार- नजीबाबाद ब्रांच लाइन पर नई ट्रेन के खाली रेैक से टकराकर मादा हाथी की मौत हो गई।सूचना मिलते ही वन विभाग और रेलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे।कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली के बीच संचालित नई ट्रेन के खाली रैक से टकराकर हाथी की मौत हो गई। आनंद विहार टर्मिनल से चलकर तड़के 3:50 बजे कोटद्वार पहुंची ट्रेन का खाली रेैक नजीबाबाद स्टेशन के लिए वापस आ रहा था।प्रात: लगभग 4:35 बजे जाफराबाद के निकट ट्रेन के खाली रैक से ब्रांच लाइन लाइन पार कर रहा हाथी टकरा गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...