(मेरठ)बेकाबू कार ने सड़क पार कर रहे ड्राइवर को रौंदा, दर्दनाक मौत
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 23 अक्टूबर (आरएनएस)। बुधवार की सुबह दौराला थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे ट्रक ड्राइवर को रौंद डाला। हादसे में अधेड़ ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक को दबोच कर कार को कब्जे में ले लिया है।बताया जाता है कि बुधवार की सुबह हाईवे पर वलीदपुर गांव के निकट मुजफ्फरनगर की तरफ से आ रहा एक ट्रक चालक ट्रक को साइड में खड़ा करके सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान मेरठ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने सड़क पार कर रहे ट्रक ड्राइवर को रौंद डाला। घटना के चलते सड़क पर हड़कंप मच गया। स्थानीय व्यापारियों द्वारा घायल ट्रक चालक को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक ट्रक चालक की शिनाख्त सहारनपुर निवासी 60 वर्षीय सोमप्रकाश पुत्र जीराम के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। उधर, हादसा करने वाले कार चालक हरियाणा के पलवल निवासी राहुल पुत्र सुनील को भी पुलिस ने दबोचते हुए कार को कब्जे में ले लिया है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...