(मेरठ)भाकियू संघर्ष मोर्चा के नगर अध्यक्ष और परिवार से मारपीट
- 08-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
कंकरखेड़ा 8 अक्टूबर (आरएनएस ) हाइवे स्थित जिटोली गांव निवासी जुबैर ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि वह भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा में नगर अध्यक्ष के पद पर हैं। वह रविवार शाम घर पर मौजूद थे। इसी बीच लगभग एक दर्जन के करीब युवक लाठी-डंडे लेकर उनके घर में घुस गए। पीडि़त का आरोप है कि आरोपियों ने घर में घुसकर गाली-गलौज की। पीडि़त परिवार ने आरोपियों का विरोध किया। इसके बाद आरोपियों ने परिवार पर हमला कर दिया। हमले में पीडि़त की पत्नी व उसके परिवार की दो महिलाओं को गंभीर चोट आई।पीडि़त परिवार ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। पीडि़त ने थाने पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया। कार्रवाई नहीं होने पर सोमवार को संगठन की प्रदेश अध्यक्ष गीता चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता थाने पहुंचे। जहां प्रदेश अध्यक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने पीडि़त परिवार को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। थाना पुलिस का कहना है की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...