(मेरठ)भाजपा नेता की हत्या के आरोपी रॉबिन भड़ाना वकील की ड्रेस में जाकर कोर्ट में किया सरेंडर

  • 06-Oct-25 12:00 AM

मेरठ 6 अक्टूबर (आरएनएस)। किठोर थाना क्षेत्र के गांव भड़ौली में बीडीसी भाजयुमो के महामंत्री प्रमोद भड़ाना की हत्या में वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी रॉबिन भड़ाना ने पुलिस को चकमा देकर न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। वह वकील की वेशभूषा में पहुंचा और सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीम लगी हुई थी।भड़ोली निवासी प्रमोद भड़ाना की 27 सितंबर को रॉबिन ने उस समय तीन गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह सुबह खेत में चारा लेने गया था। रॉबिन ने ग्राम प्रधान के पति पर भी फायरिंग की थी। वह शिवम उर्फ गोलू गैंग का सक्रिय सदस्य है। एसएसपी ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीम में लगाई गई थी। बावजूद इसके पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी।डीआईजी ने उस पर 50 हजार रुपये का इनाम शुक्रवार को घोषित किया था। पुलिस को खबर मिली थी कि वह न्यायालय में आत्म समर्पण करेगा। सोमवार को भारी संख्या में पुलिस कचहरी में हर तरफ सक्रिय घेराबंदी करके तैनात थी। फिर भी 50 हजार का इनामी रॉबिन वकील की वेशभूषा में आराम से कचहरी पहुंचा और पुलिस के सामने से ही निकालकर सीजेएम कोर्ट में पहुंचकर उसने सरेंडर कर दिया। एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि उसे न्यायालय से कस्टडी डिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और हत्या में प्रयुक्त पिस्टल बरामद किया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment