(मेरठ)भारत की पाकिस्तान पर जीत से झूम उठा शहर, दिवाली से पहले की आतिशबाजी
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 29 सितंबर (आरएनएस ) एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराने के साथ ही भारत की जीत पर शहर में भी जमकर जश्न मनाया गया। बेगमपुल चौराहे से लेकर शहर के प्रमुख बाजारों में क्रिकेट प्रेमी सड़कों पर उतर आए। तिरंगे हाथ में लेकर युवाओं सहित अन्य लोगों ने पूरे उत्साह के साथ जीत की खुशी मनाई।दिवाली से पहले ही जमकर आतिशबाजी की गई। प्रशंसकों के जोश को देखते हुए पुलिस टीमों को भी देर रात तक अलर्ट पर रखा गया। कई जगहों पर एक-दूसरे को मिठाइयां बांटकर खुशी जताई। रविवार को हुए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने पांच विकेट से शानदार जीत हासिल की। इससे पहले भारतीय टीम की खराब शुरूआत से प्रशसंक बेहद मायूस थे। अभिषेक शर्मा के इस बार जल्द आउट होने का सबसे अधिक मलाल रहा, मगर टीम की जीत ने जोश भर दिया।एशिया कप में भारत की टीम पहले ही दो बार पाकिस्तान पर जीत प्राप्त कर चुकी थी। अब फाइनल में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच देखने के लिए शहर के बड़े होटलों में विशेष इंतजाम भी किए गए।लोग हाथों में तिरंगा लेकर तो कहीं ढोल बजाकर खुशी मनाते नजर आए। मैच जीतते ही पटाखों की आवाज भी आनी शुरू हो गई। जश्न मना रहे लोगों ने कहा कि उनकी तो आज ही दिवाली मन गई है। इस जीत से बड़ा तोहफा और क्या होगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...