(मेरठ)भीगे पुतले, रावण जलने से पहले ही गला, भैंसाली मैदान ड्रोन शो निरस्त
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
मेरठ 3 अक्टूबर (आरएनएस )। गुरुवार को विजयदशमी पर रावण के पुतलों के दहन को लेकर पूरी तैयारियां थीं। अबकी बार रावण सिर्फ बुराई से नहीं, बादलों से भी हार गया। हर साल दशहरे पर जब शाम ढलने लगती है, तो आसमान में आतिशबाजी की चमक और धूम धड़ाका, मैदानों में रावण के जलते पुतलों की लपटें दिखाई देती हैं, लेकिन इस बार तेज बरसात की वजह से हर जगह दशहरा मेला फीका रहा। किठौर में रावण जलने से पहले ही गल गया।आयोजकों ने इस पुतले को जलाने की कोशिश की पर वह जलने से पहले ही नीचे गिर गया। भैसाली मैदान ड्रोन शो निरस्त कर दिया गया। पुतलों में आग जरूर लगाई गई लेकिन उनके जलने की तीव्रता कम रही। दिल्ली रोड स्थित रामलीला ग्राउंड में भी जलभराव होने से आयोजकों को परेशानी हुई। दशहरा पर्व पर गुरुवार शाम किठौर में शाम पांच बजे तेज बरसात हुई, जिस कारण दशहरा मैदान में खड़ा किया गया रावण का पुतला पानी मे भीग गया और पुतले में गया कागज व कपड़ा गल गया। कमेटी पदाधिकारियों ने रावण के पुतले में पेट्रोल डाला लेकिन पुतले का दहन नहीं हो सका। वह नीचे गिर गया। रामलीला मंचन कमेटी महामंत्री यश गोयल ने बताया कि पेट्रोल डालकर रावण पुतले के दहन का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नही मिली।बरसात शुरू होते ही एकाएक भैंसाली मैदान में जलभराव हो गया। मेले में भी खलल पड़ा। मैदान में रावण के पुतले को सजाने के लिए रखे गए चार घोड़े नीचे गिर गए। बरसात रुकने पर इन घोड़ों को फिर सजाया गया। मैदान में जलभराव होने पर छावनी बोर्ड की मदद से जल निकासी कराई गई। दिल्ली रोड रामलीला ग्राउंड में जलभराव होने पर नगर निगम से सहयोग से जल निकासी कराई गई।
Related Articles
Comments
- No Comments...