(मेरठ)मवाना थाने में एसपी देहात अभिजीत कुमार ने रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों संग की मीटिंग

  • 30-Sep-25 12:00 AM

मेरठ 30 सितंबर (आरएनएस ) मेरठ के थाना मवाना में एडीएम ई सतप्रकाश सिंह,एसपी देहात अभिजीत कुमार ने रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की। कमेटी पदाधिकारियों ने बताया कि दशहरा पर्व पर शराब के ठेकों और मीट की दुकानों को बंद कराया जाए।एसपी देहात अभिजीत कुमार ने सीओ को शराब के ठेके व मीट की दुकानें बंद कराने के लिए कहा,और पदाधिकारियों को बताया कि रामलीला स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए, आने और जाने वाला रास्ता अलग हो,रामलीला प्रसारण के दौरान जनता छतों या दीवारों पर ना बैठें, वाहन पार्किंग की व्यवस्था, एनाउंसमेंट के लिए माइक की व्यवस्था की जाए,रावण के आसपास बीस से पच्चीस फीट जगह छोड़ कर रखी जाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment